यहाँ क्लिक करें
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री
बिहार सरकार
बिषय:- गंगा नदी में हो रहे मिटटी के कटाव को रोकने के सम्बन्ध में.
महाशय,
उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में कहना है की आपके गृह क्षेत्र बख्तियारपुर के दियारा इलाके में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण बाढ़ आने का खतरा बना हुआ है. गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से गंगा नदी के किनारे (घाटों) की मट्टी कटकर गंगा नदी में समा जा रही है. गंगा नदी में हो रहे मिटटी के कटाव को रोकने के लिए अंचलाधिकारी द्वारा हर साल अक्टूवर महिना में कटाव रोधक समाग्री (पत्थर एवं कंक्रीट से भरे बोड़ो) को गंगा नदी के तट पर लगाया जाता है, जिससे मिटटी के कटाव को कुछ हद तक रोका जा सके. लेकिन इस वर्ष समय से पहले ही गंगा नदी में मिटटी का कटाव होना शुरू हो गया है. इस बारे ग्रामीणों द्वारा अंचलाधिकारी को अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने समय आने पर कटाव रोधक समाग्री लगवाने की बात कही. गंगा नदी में हो रहे मिटटी के कटाव को यदि समय रहते नही रोका गया तो दियारा क्षेत्र के कई गाँव गंगा नदी में विलीन हो जायेगा.
अतः आपसे अनुरोध है की बख्तियारपुर के दियारा क्षेत्र के ग्रामीणों के भविष्य को देखते हुए गंगा नदी में हो रहे मिटटी के कटाव को रोकने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को आदेश देने की कृपा प्रदान करें.
Sarji hame nahi aata he letar likhana esliye rasan kad ke visay me hamare parichay me rasan kad bahut kam he aur jo bhi he you bhi bhumihar me he es liye wad naibar 10me karipiye jach karane ka kirpa kare es liye mai likha Begusarai district binodpur thana mufasil
जवाब देंहटाएं