Voice test देने के बाद बढ़ गई मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें, "बुतरू" और "AK47" शब्द बना कारण...
आपको बताते चले कि मोकामा विधायक अनंत सिंह का एक फोन कॉल का वॉइस रिकॉडिंग वाइरल हुआ है। जिसमे वो एक शूटर से बातचीत कर रहे है। बात चीत में भोला सिंह को मारने की प्लानिंग बनाई जा रही है। वाइरल वॉइस रिकॉडिंग के आधार पर पुलिस ने उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि इस मामले को उन्होंने बेबुनियाद बताया। और कहा कि मुझे फसाया जा रहा है, मुझसे बदला लिया जा रहा है।
वॉइस रेकॉर्डिंग की सत्यता की पुष्टि करने के लिए पुलिस ने उनके आवास पर नोटिस चिपकाकर उन्हें वॉइस सेम्पल देने के लिए 1 अगस्त को बुलाया था। 1अगस्त को उनका वॉइस सेम्पल लिया गया। वॉइस सेम्पल लेने के बाद वाइरल वॉइस और सेम्पल वॉइस को मिलाया गया। जिसमें उनका दो शब्द "बुतरू" और "AK47" आपस मे मेल हो गया है। आगे अभी प्रक्रिया जारी है। इस दो शब्द "बुतरू" और "AK47" की बजह से मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। आगे की अपडेट हम आपको बताते रहेंगे खबरों के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर लीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks for visit